Site icon Monday Morning News Network

कोयले की मांग को लेकर चक्का जाम

धनबाद/ कतरास । न्यू आकाश किनारी कोलियरी परियोजना में कोयले की मांग को लेकर लोकल सेल मज़दूर, ट्रक मालिक व डीओ धारकों ने चक्का जाम कर दिया। करीब पाँच घंटे चले आंदोलन से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है।

आंदोलनकारियों का कहना था कि कोयला नहीं है। ऐसे में निर्धारित समय पर कोयला कैसे उठायेंगे। जब कोयला नहीं है, तो ऑफर क्यों दिया जाता है। लोडिंग बंद होने से सभी लोग भूखमरी के कगार पर आ गये है। आंदोलन में संजय हजारी, लड्डू गोपाल, मो० सरवर, अरुण सिंह, रूपलाल भुइयाँ आदि थे।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2020 by Arun Kumar