Site icon Monday Morning News Network

बंद धनबाद-चन्द्र्पुरा रेल लाइन पर कार्य में तेजी देख लोगों में बढ़ रही उम्मीद

लोयाबाद । धनबाद रेल अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को बांसजोडा स्टेशन परिसर के समीप लेवल क्रॉसिंग तथा रेल पटरी की मरम्मत कार्य बीसीसीएल वह रेल कर्मचारियों द्वारा जोरों पर करते देखा गया ।

बताया जाता है कि आज काफी तीव्र गति से जहाँ एक और बीसीसीएल कर्मचारियों द्वारा लेवल क्रॉसिंग मिट्टी की कटाई पे-लोडर द्वारा कर रेल पटरी को पूर्व की भाँति ठीक किया गया । वहीं दूसरी ओर रेल कर्मचारियों द्वारा प्लाजर मशीन से रेल पटरी को दुरुस्त किया किया गया । साथ ही साथ रेल पटरी के दोनों छोर पर झाड़ियों को काटकर सफाई की गई, यह कार्य रेल कर्मचारी द्वारा बाँसजोडा से कतरास स्टेशन तक रेल पटरी को दुरुस्त करने का कार्य करते देखा गया ।

इससे इस क्षेत्र की जनता एवं छात्रों में काफी खुशी देखी जा रही है । यहाँ के लोग काफी आशान्वित हो गये है कि अब ये सरकार डी सी लाईन चालू कर देगी
पर 23 जनवरी को डीजीएमएस और सीसीआरएस के फाइनल निरिक्षण पर सभी लोगों की आँखे टीकी है ।

सिजुआ प्रबंधन नहीं चाहती है यह लाइन चालू हो

हालांकि यहाँ को जनता की बीच चर्चा का बाजार गर्म है सिजुआ प्रबंधन की मंशा साफ नहीं है । वह नहीं चाहती है कि उक्त रेल लाईन चालू है । यही वजह है कि जब भी यहाँ जाँच टीम आती है तो यहाँ के प्रबंधन द्वारा जला कोयला साईडिंग में रख कर और उसपर पानी डाल कर फायर दिखाया जाता है ।

Last updated: जनवरी 20th, 2019 by Pappu Ahmad