Site icon Monday Morning News Network

गोमो में रेल लाइन फाटक पर पुल का तीसरा भाग गर्डर चढ़ने से लोगों भारी उत्साह

रेल नगरी गोमो में रेलवे द्वारा बनाई जा रही आर बी पुल का तीसरा एवं अंतिम गार्डर रेल लाइन के ऊपर चढ़ने से गोमो तथा आसपास गाँव के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। शुक्रवार को ब्रिज का तीसरा भाग गार्डर में लाइन हावड़ा गया रेल फाटक के ऊपर च ढ़ा या गया। बता दें कि गोमो में तीन रेल फाटक है। दो फाटक सी आई सी और बी एन आर रेल लाइन पर पहले ही गार्डर च ढा दिया गया है। ये तीसरा एवं अंतिम फाटक था। तीनों फाटकों पर गार्डर चढ़ जाने से जाने से एम् जनता में भारी उत्साह देखा गया।

जनता की अपार खुशी देखकर रेलवे तथा कंपनी के लोग भी काफी उत्साहित थे। गौर तलब हो कि इन तीनों रेल फाटक से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। लोग घंटों फाटक के जाम में फंसे रहते थे। सैकड़ों मरीजों कि जाने भी जाम के कारण जा चुकी है। गोमो की जनता ने दिल से रेल तथा कंपनी के अफसरों एवं क्रमचारियों को दिल से आभार प्रकट किया है। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर आम जनता के सपनों को साकार किया है। कंपनी के लोगों ने बताया कि इसी साल जनवरी महीना तक आर व बी पुल को चालू कर दिया जायेगा ।

मौके पर, एस एस अहमद प्रोजेक्ट मैनेजर , रमेश कुमार राय डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर , आशुतोश चौरसिया उप मुख्य अभियंता रेलवे , संजय कुमार कनीय अभियंता रेलवे , विकास कुमार वरीय अनुभाग अभियंता , सचिन कुमार , सिद्धार्थ तिवारी , बिट्टू खान ठेकेदार , ईश्वर चंद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 25th, 2020 by Nazruddin Ansari