दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट में कन्याश्री विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया । खड़ींपुर बालिका विद्यालय, नमाबंगी हाईस्कूल , नालंदा हाई स्कूल, आशुतोष बालिका विद्यालय के कन्या छात्राओं ने विद्यालय परिसर के आस-पास सफाई अभियान चलाया ।
दक्षिण दिनाजपुर के जिला शासक निखिल निर्मल के पहल पर विद्यालय , स्थानीय क्लब एवं नगर निगम ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया । इस सफाई अभियान में जिला शासक स्वयं भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के मिशन निर्मल बंगला को आगे बढ़ाते हुये पूरे जिले को स्वच्छता का संदेश देना है ताकि पूरा जिला स्वच्छ और सुंदर बने । सफाई अभियान में सभी स्कूलों की कन्या विद्यार्थियों ने सफाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं शहर में रैली भी निकाली ।
Last updated: जून 29th, 2019 by