Site icon Monday Morning News Network

छठ पर्व के लिए दुर्गापुर नगर निगम द्वारा किया गया छठ घाट की साफ-सफाई

दुर्गापुर नगर निगम की ओर से छठ पर्व के लिए वार्ड नम्बर 13 में स्थित तालाब की सफ़ाई कराई गई। इस छठ घाटपर में गेट और वार्ड 34 नंबर के अनेकों भक्तगण छठ पूजा करते हैं। स्थानीय पार्षद, सभी छठ पूजा कमिटी सभी जनमानस की मांग पर मेयर का यह सराहनीय कदम किया जिसके लिए सभी स्थानीय लोगों ने मेयर को धन्यवाद दिया।

जन विकास सेवा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग अजय कुमार चौबे ने एवं सभी पूजा कमेटियों ने इस कार्यों के लिए दिलीप अगस्ती को लिए बहुत धन्यवाद दिया। घाट की साफ सफाई होने से छठ व्रतियों को काफी सुविधा होगी ।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2021 by News-Desk Andal