Site icon Monday Morning News Network

रिलायंस मार्केट ने किया यह काम , भूख हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी

एक तरफ जहाँ कोरोना काल में पूरे देश के सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा का खिताब देकर इज्जत और सम्मान दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित रिलायंस मार्केट में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे 25 सफाई कर्मी कंपनी के मेनगेट में ताला लगाकर बाहर हड़ताल पर बैठ गए हैं ।

सफाई कर्मियों ने बताया कि रिलायंस मार्केट में 25 सफाई कर्मी काम करते है जिनमें से 10 सफाई कर्मियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है ये कहकर कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी की अवस्था काफी खराब है जिसके कारण कंपनी इतने सफाई कर्मी नहीं रख सकती है ।

अपने साथी के बेरोजगार होने और उनके हिस्से का काम भी अपने सर पर आने से बाकी के पंद्रह सफाई कर्मी नाराज हो गए और अपने अन्य 10 सफाई कर्मियों का साथ देते हुये उनके साथ ही भूख हड़ताल पर बैठ गए ।

श्रमिकों का कहना है कि कंपनी में 25 सफाई कर्मी काम करते थे तो 25 ही सफाई कर्मी काम करेंगे क्योंकि पूरे रिलायंस मार्केट की साफ सफाई के लिए 25 सफाई कर्मियों की जरूरत होती  है । कंपनी बाकी के 10 सफाईकर्मियों की जिम्मेवारी 15 सफाई कर्मियों के ऊपर क्यों देना चाहती है?

कंपनी कुछ दिनों के बाद बाकी के सफाई कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है उस समय उनका साथ कौन देगा ? इसलिए कंपनी के तमाम सफाई कर्मी अपनी और अपने परिवार का भूख मिटाने के लिए हड़ताल पर बैठ गए हैं ।

गौरतलब है कोरोना काल में इस समय सफाईकर्मी की ही सबसे अधिक जरूरत है ऐसे समय में रिलायंस सुपर मार्केट सफाई कर्मियों की ही छंटनी कर रही है तो फिर कोरोना के खिलाफ जंग हम कैसे जीतेंगे ।

वीडियो देखें

Last updated: जून 10th, 2020 by Rishi Gupta