Site icon Monday Morning News Network

डेंगू के आतंक को रोकने के लिए रूपनारायणपुर बाज़ार में चला सफ़ाई अभियान

सालानपुर। सालानपुर पंचायत समिति और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग एवं रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत
ने संयुक्त रूप से डेंगू नियंत्रण और स्वच्छता के लिए गुरुवार को रूपनारायणपुर सब्जी बाजार में एक विशेष अभियान चलाया।

व्यापारियों से अनुरोध किया गया की वे बाजार के अंदर और सड़क किनारे जमा गंदे कूड़े को हटाने के साथ ही इसके प्रति जागरूक रहें।

इस दिन बाजार में ब्लीचिंग पाउडर गैमैक्सिन मच्छर भगाने वाली दवा का व्यापक रूप से वितरण किया गया है।

यह पता चला है कि प्रत्येक पंचायत में ग्राम संसाधन व्यक्ति हर दिन मच्छरों को मारने के लिए अधिक से अधिक काम करेंगे।

यदि कहीं नाली गंदगी से भरी है तो आवश्यक उपाय करें। यदि पानी दिन-ब-दिन जमा होता है, तो उस पानी को निकालने के लिए कदम उठाएं।

साथ ही स्थानीय लोगो को जागरूक करें ताकि वे नाली में गंदा कचरा न फेंकें, पानी को दिन-ब-दिन ढक कर न रखें इन सभी मुद्दों को लेकर जागरूक करें।

इस संबंध में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद जनकल्याण एवं स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि रूपनारायणपुर और सालानपुर ब्लॉक में डेंगू की स्थिति फीलाल नियंत्रण में है, लेकिन अगर हमें उस स्थिति को बनाए रखना है, तो सभी को समान रूप से सक्रिय होना होगा. प्रशासन के अलावा आम लोगों को भी इस संबंध में जागरूकता के साथ कदम उठाने की जरूरत है.इस अभियान में मो० अरमान के अलावा, तृणमूल नेता भोला सिंह, अभिजीत गुप्ता, सालानपुर पंचायत समिति स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष रानू रॉय, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान अपर्णा दास, उपप्रधान संतोष चौधरी और अन्य सभी लोग  उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 29th, 2023 by Guljar Khan