Site icon Monday Morning News Network

“क्लीन मैथन ग्रीन मैथन”- मैथन को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय न्यायाधीश की अगुवाई में जागरूकता शिविर के साथ पौधा रोपण

कल्यानेश्वरी। “क्लीन मैथन ग्रीन मैथन” अभियान के आलोक में रविवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी पश्चिम बर्दवान की बेनर तले मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी क्षेत्र को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता शिविर के साथ पुलिस बागान में पौधा रोपण भी किया गया। कल्यानेश्वरी मंदिर के निकट स्थित आशा रिसोर्ट सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित   कोलकाता हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश  टीएस सिवगनम, माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पूर्व मैथन डैम स्थित मजूमदार निवास में माननीय न्यायाधीशों को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहाँ मुख्य रूप से उपस्थित एस अरुण प्रसाद डीएम पश्चिम बर्दवान, एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंतम, पश्चिम बर्दवान जिला जजों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान माननीय न्यायाधीश  टीएस सिवगनम, माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने मैथन डीवीसी हाईडल(पन बिजली) केंद्र भ्रमण तथा मैथन डैम क्षेत्र की साफ सफाई का भी जायजा लिया तथा पुलिस द्वारा डैम पर लगाई गई कागज सामग्री की दुकान(कागज घर) तथा प्लास्टिक एवं गन्दगी रोकथाम के लिए लगाई गई पुलिस सहायता केंद्र का भी जायजा लिया।  जिसके बाद मैथन डैम स्थित “पुलिस बागान” में पौधा रोपण भी किया गया। माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज ने कहा प्लास्टिक प्रदूषण आज समाज और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है, पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी स्तर के लोगों मिलकर काम करना होगा, उन्होंने मैथन की भौगोलिक स्थिति और क्षेत्र को देखते हुए कहा वे जल्द की धनबाद (झारखंड)जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं न्यायाधीश से संपर्क कर मैथन डैम एवं पर्यटन क्षेत्र को प्लास्टिक एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पहल करेंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित डीवीसी मैथन परियोजना के अजय कुमार सुपरिडेंट इंजीनियर, संजय प्रियदर्शिनी एसिस्टेंट मैनेजर, प्रताप हलदर सीनियर डिविजनल इंजीनियर एवं अपूर्वो साहा पीआरओ को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्लीन मैथन ग्रीन मैथन अभियान को बढ़ावा देने की बात कही। बतातें चले कि माननीय न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज के निर्देश पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की अगुवाई में मैथन डैम तथा कल्यानेश्वरी मंदिर एवं पर्यटन क्षेत्र को प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर क्लीन मैथन ग्रीन मैथन स्लोगन के साथ कमेटी गठित की गई है, कमेटी को संचालित करने के लिए स्थानीय समाजसेवी, दुकानदार, नाव चालक, पुलिस, डिवीसी प्रबंधन, पंचायत, ब्लॉक, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया है जिससे अभियान को साझा बल मिले एवं क्लीन मैथन ग्रीन मैथन का सपना साकार हो सके। मौके पर डीसीपी (एच क्यू)अंसुमन साहा, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 3rd, 2022 by Guljar Khan