Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर पुलिस की अगुवाई, में “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” कमेटी गठित

कल्यानेश्वरी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सालानपुर थाना की अगुवाई में सोमवार को मैथन डैम पर्यटन क्षेत्र समेत माँ कल्यानेश्वरी मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए, मैथन डैम स्थित एक निजी होटल बैठक कर “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” नामक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, समाजसेवी भोला सिंह, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज तिवारी, होदला फारेस्ट बिट अधिकारी अमलेंदु साहा, डीवीसी प्रतिनिधि, नाव चालक समेत स्थानीय दुकानदारों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं संयुक्त रूप और सर्वसम्मति से “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” कमेटी का गठन किया गया। जिसके तहत मैथन पर्यटन क्षेत्र को सम्पूर्ण प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने की सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम मैथन में साफ सफाई के लिए जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वही सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी नर कहा कमिटी के प्रथम प्रारूप तैयार हुआ है, जल्द ही अन्य समाजसेवी संगठन और समाजसेवियों को भी कमेटी में सामिल किया जाएगा, जिससे मैथन पर्यटन को और भी बढ़ावा और स्वच्छता मिल सके। जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान ने कहा कि इस कमेटी की चेयरमैन और मार्गदर्शक मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्यक्ष को बनाया गया है। जिससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को और भी गति मिलेगी।होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सभी पहल मैथन पर्यटन के विकास के लिए प्रसंसनीय है, यहाँ के सभी होटल संचालक का सम्पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” कल्पना सार्थक हो सके।

मैथन पर्यटन को स्वच्छता और विकास के लिए “भावना” सामाजिक संगठन का रहा है निरंतर प्रयास, क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन कार्यक्रम में नही मिला न्योता

सालानपुर। मैथन पर्यटन को स्वच्छता, विकास और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए “भावना” सामाजिक संगठन का निरंतर प्रयास रहा है। क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन की मांग संगठन ने लगभग एक वर्ष पूर्व ही पश्चिम बंगाल पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया था,इतना ही नही संगठन ने मैथन को पर्यटन का दर्जा देने की भी मांग की थी। जिससे यहाँ की विकास के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। हालांकि सोमवार को स्थानीय पुलिस की अध्यक्षता में “क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन” के लिए कमेटी गठन किया गया जिसमें भावना सामाजिक संगठन को कार्यक्रम में नही बुलाया गया साथ ही स्थानीय पत्रकार भी कार्यक्रम से वंचित रहे। मामले को लेकर भावना अध्यक्ष विस्वदेव भट्टाचार्य ने कहा मैथन पर्यटन को विकसित और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए संगठन वर्षो प्रयासरत है, सरकारी पहल भी सराहनीय है, किन्तु सकारात्मक पहल और मार्गदर्शन के लिए सामाजिक संगठनों और पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य है, ऐसे में किस कारण से नही बुलाया गया यह चिंताजनक और निंदनीय है।

Last updated: मई 16th, 2022 by Guljar Khan