Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम के दौरान भीड़ गए अखाड़ा दल , भगदड़-अफरा-तफरी में कई लोग हुये घायल

लोयाबाद।लोयाबाद मुहर्रम खेल प्रदर्शन के दौरान तीन अखाड़ा दल भीड़ गए। तीनों दलों के बीच करीब पाँच राउंड मारपीट हुई। । मारपीट में पारम्परिक अस्त्र शस्त्र का जमकर इस्तेमाल हुआ। घटना में सोहराब वाह मोहम्मद राजा का सर फटा है। वहीं करीब एक दर्जन लोग को हल्की चोटे आई है।

पाँच राउंड मारपीट से अफरा-तफरी मच गयी

मारपीट से अफरा तफ़री मच गई। भगदड़ में महिलायेंं जहाँ तहाँ गिरी। कई महिलायें गिरकर चोटिल भी हुई है। खास बात यह है कि मारपीट के दौरान पुलिस मौजूद थी। पुलिस के सामने पाँचों राउंड मारपीट होता रहा।

पुलिस कुछ न कर सकी

मंच पर फेंकी गयी कुर्सियाँ, घायल हुये लोग

भीड़ व भगदड़ ऐसा कि पुलिस कुछ नहीं कर सकी। एक बार में दो सौ से तीन सौ लोग एक तरफ मूव बनाकर हमला करने में बाज नहीं आ रहे थे। मारपीट के समय लोयाबाद व पुटकी के थानेदार एवं दंडाधिकारी के रूप में पुटकी सीओ सुरेंद्र कुमार मौजूद थे। घटना के बाद से स्थिति तनाव पूर्ण है।हालांकि नियंत्रण में है।

तीन अखाड़ा दल भीड़ गए थे

लोयाबाद ईदगाह मैदान में मंगलवार की शाम मुहर्रम खेल का प्रदर्शन के लिए 16 गाँवो के अखाड़ा दल जमा हुए थे। बताया गया कि खेल गोल में बांसजोड़ा सहित विभिन्न अखाड़ा दल खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच कोकप्लांट का अखाड़ा दल और बांसजोड़ा अखाड़ा दल भीड़ गए । खेल प्रदर्शन के वक्त कमिटी के लोग निगरानी के लिए मंच पर थे। कमिटी के लोगों पर हमला करने से भी परहेज नहीं किया। जबकि मंच पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। दोनों दल के लोग जर्सी में थे। सादा जर्सी समझकर लोयाबाद 6 नंबर अखाड़ा दल से भी भीड़ गए इसमें 5 युवक घायल हो गए जिससे मोहल्ला और भी तनावपूर्ण हो गया।

सुरेन्द कुमार, दंडाधिकारी पुटकी सीओ ने बताया कि मुहर्रम अखाड़े के दौरान मारपीट हुई है। सुरक्षा कर्मियों की कमी के कारण स्थिति संभालने में काफी परेशानी हुई। स्थिति अभी नियंत्रण में है। हालांकि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सख्त कार्यवाही की जाएगी।

16 गाँव के मुस्लिम कमिटी के महामंत्री असलम मंसूरी ने कहा कि घटना में शरारती तत्त्वों का हाथ है। सभी गाँवों की बैठक बुलाई जाएगी। मिल बैठकर झगड़े का निपटारा किया जाएगा। चिन्हित लोगों को सामने लाया जाएगा। बेहतर खेल का प्रदर्शन हो रहा था।

Last updated: सितम्बर 10th, 2019 by Pappu Ahmad