आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने का मामला सामने आया है। घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरा सोल गाँव की है, इस घटना को लेकर पहला पक्ष किशोर दास ने थाने में लिखित शिकायत किया है।
घटना को लेकर किशोर दास ने गाँव के ही अरुण दास समेत चार लोगों के खिलाफ टांगी राड व लाठी से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। दूसरा पक्ष अरुण दास ने भी थाने में लिखित शिकायत किया है। घटना को लेकर मधुपुर पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए मारपीट किस वजह से हुई है, इसकी जाँच की जा रही है।
Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by