Site icon Monday Morning News Network

कोल डंप में मजदूरों के दो गुटों के बीच झड़प, थानेदार पर लगे कई गम्भीर आरोप

लोयाबाद बासुदेवपुर कोल डंप में बुधवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के एक महिला सहित दो लोग चोटिल हो गए। इस घटना से आक्रोशित आजसु समर्थक थाना पहुँचे और जमकर हंगामा किया। मेज पीट पीट कर थाना प्रभारी पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाया तथा बूरा भला कहा।

सरदारी विवाद और काम को लेकर दो गुट आमने सामने

घायल विकास गुप्ता व लक्ष्मी देवी का उपचार के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। विकास गुप्ता को सर में तो लक्ष्मी देवी को पेट चोट लगी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई। मालूम हो कि बासुदेवपुर कोलियरी में जब से लिंकेज कोयले का डीओ का आवंटन हुआ है सरदारी विवाद और काम को लेकर मजदूरों का दो गुट आमने-सामने है। एक गुट में 15 तो दूसरे गुट में सात दंगल के मजदूर है।


यह है मामला

दिन के करीब 12 बजे आठ दस लोग राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सरदार चंद्रदेव भुईयाँ दंगल के मजदूर बता कर कोल डंप में काम करना चाहा जिसका सरदार रमेश हाड़ी के मजदूरों ने विरोध कर दिया। दोनों पक्षों के बीच तु-तु, मैं-मैं होते-होते झड़प व मारपीट हो गई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर फेंके गए।

आजसु समर्थक हंगामा करते रहे और थानेदार बैठे रहे

कोल डंप में मारपीट व झड़प के बाद थाना पहुँचे आजसु महिला पुरुष समर्थक जमकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि थानेदार पर कई तरह के गम्भीर आरोप भी जडें। एक युवक यहाँ तक कह दिया कि इस थानेदार को यहाँ से भगा कर रहेंगे।

मारपीट से इंटक को कोई लेना देना नहीं है:सोनी सिंह

इंटक की युवा जिलाअध्यक्ष सोनी सिंह भी मजदूरों के बीच मारपीट की सूचना पाकर लोयाबाद थाना पहुँची। उन्होंने कहा कि इंटक मजदूरों के साथ खड़ा है। मारपीट की घटना पर उन्होंने कहा कि मंटू महतो व दिनेश रवानी के गुटों की झड़प है इससे इंटक को कोई लेना देना नहीं है। दोनों मजदूरों की आड़ में अपनी रोटी सेंक रहे हैं।

लोग मेरे सामने हंगामा कर रहे थे:थाना प्रभारी

दोनों पक्षों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। लोग मेरे सामने हंगामा कर रहे थे तो हम क्या करें।

Last updated: मार्च 31st, 2021 by Pappu Ahmad