मधुपुर : शहर के रामजस रोड स्थित धीरज केशरी ने मधुपुर थाने में कॉलेज रोड निवासी राहुल सिंह परमारपीट करने का मामला दर्ज हुआ। धीरज ने आवेदन में बताया कि मंगलवार की दोपहर 12.30बजे में ओर मेरे दोस्त के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कियाज। बकि मेरे दोस्त सुदामा यादव का पर्स से 5000 हजार रुपया छीन लिया । विपिन कु राय का गले का चांदी का सिकड़ी राहुल ने छीन लिया ।
दोनों के बीच कई दिनों से फेसबूक पर आपत्तिजनक शब्द के साथ वाद-विवाद चल रहा था
वही राहुल सिंह के द्वारा भी मधूपुर थाना में धीरज केसरी, सुदामा यादव और विपिन कुमार राय के खिलाफ छिनतई व मारपीट का मामला दर्ज कराया.फिलहाल दोनों मामलों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन कर रही है ।
Last updated: मई 28th, 2019 by