Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में छिनताई की घटना को नाकाम किया सिविक पुलिस के जवानों ने

रानीगंज। रानीगंज थाना के तिलक रोड में एक व्यवसाई से लूटपाट की कोशिश में नाकाम रहे अपराधी सिविल पुलिस में अपराधियों को धर दबोचा।सुबह रानीगंज तिलक रोड में गल्ला व्यवसाई विनोद मारोदिया का कर्मचारी से दो अज्ञात लोगों ने रोक कर अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताया एवं बैग खोल कर दिखाने को कहा। बैग के अंदर केवल चाबी थी। लेकिन व्यवसाई विनोद को यह एहसस हो गया कि यह लोग अपराधी है शिनताई कार्य है शोर मचाना आसपास के लोग भी शोर मचा दिए। दी अपराधी इधर-उधर भागने लगे। पास में खंडेलवाल के घर में घुसकर छत के द्वारा रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के नजदीक एक रेस्टोरेंट की छत से अपराधी सड़क पर कूद गया जिसे सिविक जवानों ने धर दबोचा। स्थानीय लोगों के मुताबिक कोई बड़ी घटना को अंजाम देने यह अपराधी आए थे। लेकिन सिविक पुलिस की तत्परता से घटना को विफल कर दिया गया। पुलिस ने दोनों अपराधियों का मेडिकल करके आसनसोल न्यायालय भेज दिया है । कोर्ट से दोनों अपराधियों को 7 दिन के लिए रिमांड पर मांगा है। पुलिस ने अपराधियों का मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है।

Last updated: मार्च 23rd, 2022 by Raniganj correspondent