धनबाद झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद नगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी । आस-पास लोगों ने बताया कि देर रात ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, सुबह जब कोई भी घर से नहीं निकला तो लोगों ने 9 बजे के आप-पास घर में जा कर देखा की खून से लत-पत उन दोनों मृत शरीर पड़ा था। उस के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया गया और आगे की जाँच में जुट गई है। अज्ञात अपराधियों ने उसके ही घर में दोनों की हत्या की है । शंकर रवानी के घर के बाहर झामुमो कार्यकर्त्ता कि भारी भीड़ जुटी हुई है। कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है।
Last updated: अक्टूबर 11th, 2020 by