भगतडीह। बोरागढ ओपी क्षेत्र भूतगड़िया में हुई मारपीट व एससी एसटी एक्ट मामले की जाँच करने शनिवार को सिटी एसपी आर राम कुमार घटनास्थल पहुँचे व आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि भूतगड़िया मोड़ के समीप बीते 4 मई को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। बोरागढ़ ओपी में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। जामाडोबा के लडन खान ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा था कि मैं अपनी पैतृक जमीन जो कि कई वर्षों से खाली पड़ा था उस पर बाउंड्री वाल कर रहा था।
आधे बाउंड्री वाल होने के बाद अवैध कब्जाधारी जो हाथ ठेले पर दुकान चलाता था उसने बाउंड्री का काम रुकवा दिया और मारपीट करने लगा। दूसरे पक्ष के राजा रविदास ने लड्डन पर मारपीट व जातिसूचक गाली गलौज करने का आरोप लगाया था।
Last updated: मई 29th, 2021 by