Site icon Monday Morning News Network

लखीपुजा की तैयारी को दिखी बाजार रोनक

रानीगंज। दुर्गा पूजा के बाद लक्खी पूजा की तैयारी में शिल्पाँचल जुट गया। लक्खी प्रतिमाओं से फुटपाथ पर पट गए है । दूसरी ओर रानीगंज का एकमात्र हिल वस्ती लकी मंदिर को बरैली धूमधाम से सजाई गई है।

फलों और सब्जियों की कीमत में एक बार फिर तेजी आ गई है। पूजा के उपयोग होने वाले सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही। लखी पूजा को लेकर उत्साह है । मालूम हो कि शरद पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा बड़ी धूम-धाम से होती है। दुर्गा पूजा समाप्त होते ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है । बढ़ती मंहगाई का असर लखी पूजा पर देखने को मिल रहा है । प्रतिमाओं उसे लेकर फल और पूजा सामग्री के मूल्य में भारी उछाल है ₹50 से लेकर साडे 400 से 500 रुपए तक की प्रतिमा बाजार में उपलब्ध है।

कलाकार धीरेन पाल ने बताया कि बीते वर्ष जो प्रतिमा एक सौ से ₹120 में बिक्री हो रही थी । इस ब डेढ़ सौ से लेकर 225 में बिक्री हो रही है। बारिश होने के कारण इस बार मूर्ति नहीं बना पाए हैं। जिसके कारण बाजार में मूर्तियों की संख्या भी कम है तथा अधिक दाम में बिक्री हो रही है। लोगों ने कहा कि इस बार लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजार में भीड़ है। सभी चीज के दाम बढ़े हुए हैं फिर भी खरीददारी की जा रही है।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by Raniganj correspondent