Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित चार मंजिला ईमारत में लगी आग

आग बुझाने का प्रयत्न करते दमकल कर्मी

दुर्गापुर -कोलकाता के बागड़ी मार्केट में भीषण अग्निकांड की घटना को बिते अभी कुछ दिन भी नहीं हुआ हैं कि दुर्गापुर के सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल के समीप क्रॉस पीस चार मंजिला इमारत में शुक्रवार की सुबह अचानक धुआँ निकलते काम कर रहे लोगों ने देखा और कोलकाता अग्निकांड की याद ताजा कर दी। अग्निकांड को नियंत्रण करने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँची एवं करीब 4 घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

चारकार्यालयो में आग लगने से जरूरी फाइलें एवं लाखों की संपत्ति नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। आग नियंत्रण करने के लिए पास के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल एवं जंक्शन मॉल के रिजर्वर में संग्रह पानी का उपयोग किया गया। साथ ही जंक्शन मॉल के सिक्योरिटी इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी काफी सहयोग दिया। प्राथमिक जाँच में प्रशासन के अधिकारी अग्निकांड को शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। बताया जाता है कि जंक्शन मॉल के विपरीत क्रॉस पीस नामक चार मंजिला भव्य इमारत है। इस इमारत को पिज़्ज़ा हाट के नाम से भी जाना जाता है। चार मंजिला इमारत में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंश्योरेंस, बजाज एलायंज सहित 4 अलग-अलग विभागों के कार्यालय हैं।

जी प्लस 4 यह इमारत के निचले ग्राउंड फ्लोर में बेसमेंट में कई एसी लगाए गए हैं। वहीं बेसमेंट में ही पिज़्ज़ा हट का सप्लाई रूम है। जहाँ पिज़्ज़ा के पैकेट रखें जाते हैं, बेसमेंट से ही पिज़्ज़ा का सप्लाई की जाती है। शुक्रवार को मुहर्रम के मौके पर सभी कार्यालय बंद थे। कार्यालय का देखभाल करने के लिए रंजीत गांगुली नामक कर्मचारी तैनात था। अचानक करीब सुबह 7:30 बजे रंजीत गांगुली ने बेसमेंट से निकलता धुआँ को देखकर घबरा गया एवं शोर मचाते हुए ऊपरी मंजिल की ओर भागा। तभी भीड़ जुटने लगी और पुलिस को सूचित किया गया।

Last updated: सितम्बर 21st, 2018 by Durgapur Correspondent