Site icon Monday Morning News Network

करोड़ों का लोहा वगैरा, सब प्रबंधन ने लुटवा दिया -एसपी पाधा

वक्तव्य रखते श्रमिक नेता

अंडाल -काजोड़ा मोड़ स्थित ईसीएल की जेकेरोपवेज कार्यालय में श्रमिक संगठन सीटू ने प्रदर्शन किया. मौके पर सीआइटीयु के नेता एसपी पाधा ने कहा ईसीएल प्रबंधन जेकेरोपवेज को काजोड़ा क्षेत्र में विलय करना चाह रही है, जो हमलोग नहीं होने देंगे. क्योंकि आये दिन काजोड़ा क्षेत्र खुद घाटे में चल रही है, वो क्या जेकेरोपवेज को लाभ में ले जाएगी. जेकेरोपवेज का जो करोड़ों का लोहा वगैयरा था वो सब प्रबंधन ने लुटवा दिया और अब काजोड़ा क्षेत्र में विलय करना चाह रहा है.

साथ ही साथ काजोड़ा क्षेत्र में अवैध तरीके से माइनिंग चल रहा है वहाँ प्रशासन तथा प्रबंधन का नजर नहीं जा रहा है. क्योंकि इसमें प्रबंधन को सीधा लाभ नजर आ रहा है. यदि कुछ करना है तो जेकेरोपवेज को सीधा मुख्यालय अपने अधीन ले ले. काजोड़ा क्षेत्र में विलय करके ईसीएल प्रबंधक अपना उल्लू सीधा करना चाह रही है. जिससे इनकादुकानचलता रहे,हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे. यदि जरूरत पड़ा तो इसके लिए हमलोग वृहद आन्दोलन करेंगे. इस मौके पर केकेएससी के दीपक मिश्रा, आइएनटीयुसी के शंकर बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by Shivdani Kumar Modi