Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ ने जब्त किया 30 टन अवैध कोयला, कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया

मधाईपुर इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर ईसीएल मुख्यालय की क्यूआरटी टीम और पांडेश्वर सीआईएसएफ कैम्प की टीम संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 30 टन अवैध कोयला को जब्त किया ।

बताया जाता है मधाईपुर पैच से कोयला निकाल कर आसपास में इकट्ठा किया गया था और उसे बाहर भेजने की तैयारी थी की खबर मिलने पर पहुँची सीआईएसएफ की टीम ने कोयला को जब्त करने के बाद कागजी कार्यवाही करने के बाद मधाईपुर प्रबंधन को सौंपा दिया ।

पांडेश्वर कैम्प के प्रभारी दीपक बहमनी ने कहा कि समादेष्टा मिथलेश कुमार के दिशा निर्देश पर लगातार अवैध कोयला जब्ती अभियान चलाया जा रहा है और अवैध कोयला कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाने के लिये सभी सीआईएसएफ कैम्प प्रभारियो को दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। मुख्यालय की क्यूआरटी टीम के जवान भी पूरे क्षेत्र में अपने गश्ती पर रहते है और सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही होती है ।

आरोपी क्यों नहीं पकड़े जाते ….?

मधाईपुर सहित पाण्डेश्वर से अक्सर अवैध कोयले  जब्त होते हैं लेकिन एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि अपराधी क्यों नहीं पकड़े जाते हैं । केवल कोयले जब्त करके संबन्धित अधिकारी अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और यह खेल चलता रहता है ।

Last updated: मार्च 3rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent