धनबाद। जिला प्रशासन के लाख दावों के बाद भी कोयलाञ्चल में नहीं थम रहा है कोयला का अवैध कारोबार। लगातार सीआईएसएफ के द्वारा तो कभी जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही में भारी मात्रा में कोयला व कोयला ढोने वाले वाहन पकड़े जा रहे हैं, फिर भी कोयला चोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर CISF की टीम ने भारी मात्रा में अवैध कोयला लोड एक ट्रक को पकड़ा । बताया जाता है कि शनिवार की देर रात कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद के जंगल में अवैध कोयला लोड हो रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही CISF की टीम मौके पर पहुँच गई और ट्रक को जब्त कर लिया।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए कोयला तस्कर भागने में सफल रहे। सीआईएसएफ की इस कार्यवाही से अवैध कोयला के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सीआईएसफ ने जब्त ट्रक को कतरास थाना के हवाले कर दिया है।
Last updated: अक्टूबर 18th, 2021 by