Site icon Monday Morning News Network

भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने में सहयता करे -सहायक कमांडेंट

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर स्टील प्लांट सीआईएसएफ द्वारा मंगलवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. सप्ताह का शुभारंभ डीएसपी सीआईएसएफ द्वारा सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ शुरू किया गया. इस मौके पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ग्रहण किया।

सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट बी.के.प्रभाकार और बासुदेव मांझी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों और छात्रों के लिए भ्रष्टाचार, पोस्टर, नारे और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के अलावे मार्च शामिल होंगे. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय भ्रष्टाचार को खत्म करना -एक नया भारत बनाना है.

29 अक्टूबर से लेकर तीन नबम्बर तक देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा इसका पालन किया जायेगा. आज सुबह दुर्गापुर स्टील प्लांट गेट के समक्ष विभिन्न ट्रेड यूनियन तथा श्रमिक कॉन्टेक्टर को लेकर बैठक की गई. जिसमें सहायक कमांडेंट बीके प्रभाकर ने लोगों के समक्ष अपनी बातें रखी एवं उपस्थित लोगों की बातें भी सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लांट के अंदर अगर ऐसा कुछ देखने को मिलता है, तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें और भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाने में हमारी मदद करें, तभी जाकर भ्रष्टाचार खत्म होगा.

Last updated: अक्टूबर 30th, 2018 by Durgapur Correspondent