Site icon Monday Morning News Network

छुट्टी पर घर पहुँचे CISF जवान ने पत्नी से परेशान होकर की आत्महत्या

धनबाद। बीते दिन 8 फरवरी को जिले में सीआईएसएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जवान रांची के धुर्वा में पोस्टेड था और एक सप्ताह की छुट्टी पर अपने घर धनबाद आया था। बताया जा है कि पारिवारिक कलह तंग आकर उसने खुदकुशी की है।

धनबाद के चासनाला सम्राट नगर के रहनेवाले सीआईएसफ जवान सारथी नंदन झा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. उसका शव कमरे में लगे लोहे की कड़ी में गमछे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जैसे ही उसे देखा तुरंत फंदे से उतारकर अनान फानन में जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीआईएसफ जवान सारथी नंदन झा

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. सीआईएसएफ जवान सारथी नंदन झा एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। वह रांची के धुर्वा में पोस्टेड था. वह आज ही रांची के लिए रवाना होने वाला था. लेकिन उसके ठीक ठीक पहले उसने खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी का नाम प्रीति झा है। कहा जा रहा है कि पत्नी से सारथी का विवाद चल रहा था।जिसके कारण उसने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया है। पत्नी फिलहाल अपने मायके में है। इधर घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2022 by Arun Kumar