Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ डीआईजी पी रमन का तूफानी दौरा, बासदेपुर डंप में सीसीटीव कैमरा नहीं लगना बीसीसीएल प्रबंधन दोषी

लोयाबाद। बासदेवपुर कोल डंप में सीसीटीवी अभी तक नहीं लगा, इसके लिए बीसीसीसीएल प्रबंधन दोषी है। उक्त बातें सीआईएसएफ के डी.आई.जी. पी रमन ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर कही। उन्होंने सीसीटीवी नहीं लगने से नाराजगी जताई।

डीआईजी सोमवार को बांसजोडा, लोयाबाद रिजनल स्टोर, लोयाबाद व कोक प्लांट का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने तमाम चेक पोस्ट व बैरक में तैनात बल के जवानों से भेंट किए तथा उनके परेशानियों जानने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जवानों से सुझाव भी मांगा तथा ड्यूटी के दौरान कोई दिक्कतें आ रही है उसके बारे में जाना।


जवानों ने बताया कि यूं तो ड्यूटी में कोई दिक्कत नहीं आ रही है लेकिन गाड़ी नहीं रहने की वजह से दिक्कत होती है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 136 गाड़ियाँ बल के जवानों के लिए आया हुआ है, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण नहीं मिल पा रहा, शीघ्र ही गाड़ियाँ उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा का अहम त्यौहार है और जवान घर न जा कर यहाँ पर ड्यूटी पर हैं। उनलोगों से भेंट करने और हालचाल पूछने से उनका मनोबल बढ़ेगा।

ज्ञात हो कि डीआईजी ने बासदेवपुर कोलियरी कोल डंप में हाइवा से कोयले की तस्करी मामले की जाँच करने के दौरान डंप में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया था। उनके साथ कमांडेंट शेखर रमौला, डिप्टी कमांडेंट एस विश्वनाथन, सहायक कमांडेंट एन एस मिश्रा, इंस्पेक्टर राजलक्ष्मी वर्मा, इंस्पेक्टर आरके सिंह आदि शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2020 by Pappu Ahmad