Site icon Monday Morning News Network

खबर का असर : कोयला तस्करी मामले में सीआईएसएफ डीआइजी ने संभाली जांच की कमान

कोयला तस्करी पर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क द्वारा लगातार प्रकाशित हो रहे खबरों का अब असर होने लगा है। वासुदेवपुर कोलियरी से चोरी के कोयले से लदे तीन हाइवा को जीएम द्वारा जब्त करने के बाद पुलिसिया रवैये से ऐसा लग रहा था कि मामले के जड़ तक जाने की कोशिश नहीं हो रही है और मास्टर माइंड को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मंडे मोर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने इस संभावना को प्रमुखता से प्रकाशित किया और अब इसका असर भी दिखने लगा है।

मंगलवार को लोयाबाद वासुदेवपुर कोलियरी से हाइवा द्वारा जाली कागजात के जरिए कोयला टपाने के मामले की जाँच करने मंगलवार को स्वयं सीआईएसएफ डीआइजी पी रमण वासुदेवपुर पहुँचे। उन्होंने वासुदेवपुर कोलियरी अंतर्गत चल रहे संजय उद्योग आउटसोर्सिंग स्थल, कोलियरी डंप व कनकनी कांटा घर का निरिक्षण किया। उन्होंने कोयला टपाने मामले में सीआईएसएफ की संलिप्तता की बारीकी से जाँच की।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मामले में दो दिनों में कार्यवाही की जाएगी। अगर इसमें सीआईएसएफ की संलिपता है उस पर निश्चित कार्यवाही की जाएगी। इधर इस मामले में सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा उस दिन ड्यूटी पर रहे लोडिंग बाबु आर पी पासवान व लिपिक शोभी रजवार को हटा दिया गया।

डीआईजी ने सीआईएसएफ के अधिकारियोंं व जवानों से पूछताछ की। वे यह भी जानने का प्रयास किया कि हाइवा डंप में कैसे घुसा और कोयला लोड लेकर कैसे निकल गया और यहाँ पर ड्यूटी कर रहे जवान आंतरिक सुरक्षा बल और लोडिंग बाबुओं को पता तक नहीं चला। या फिर इस कोयले की तस्करी में सभी लोगों की मिलीभगत है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गंभीरता से इस मामले की जाँच की जा रही है। हर पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। इस मामले में संलिप्त पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले को लेकर विभागीय जाँच चल रही है। विजिलेंस के अधिकारियों ने भी जाँच की है । इधर उस दिन वहाँ ड्यूटी पर तैनात बल के एएसआई जी एस सिंह का इस पोस्ट से हटा दिया गया है। प्रबंधन  द्वारा अब तक डंप में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। साथ ही लोयाबाद क्षेत्र में अवैध कोयले से चल रही नमक फैक्ट्री का भी निरिक्षण किया गया।

डीआईजी के साथ चल रहे बल के एक अधिकारी ने बताया कि वे लोग प्रबंधन से कैमरा लगवाने की मांग करते करते थक गए लेकिन बीसीसीएल अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। काफी कहने के बाद डंप की तार से घेराबंदी की गई।

मालूम हो कि शनिवार को सिजुआ क्षेत्र के जीएम आसुतोष द्विवेदी ने कोयला लदा तीन हाइवा को ओवरटेक कर पकड़ा और बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप से कोयले की की जा रही तस्करी का पर्दाफाश किया था। डीआईजी के साथ डीसी विश्वनाथन जी,विनय कुमार वर्मा इंस्पेक्टर सिजुआ प्रशांत कुमार वीएस राय सहित अन्य मौजूद थे।

उत्खनन परियोजना में लगा सीसीटीवी कैमरा

बासुदेवपुर कोलियरी के उत्खनन पैच में आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है।

यह कैमरा कोयले की तस्करी का पर्दाफाश होने के बाद लगाया गया है। परियोजना में बैरियर भी लगाया गया है। आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम ए के सिंह ने बताया कि बिना जाँच के बाहर के वाहन पैच के अंदर जाना पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है।

“विभागीय जाँच चल रही है। जाँच होने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी। लोडिंग बाबु और लिपिक को फिलहाल यहाँ से हटा दिया गया है। जाँच में जिन लोगों की संलिप्तता पायी जाएगी कार्यवाही की जाएगी।” – सत्येन्द्र सिंह पीओ

Last updated: जून 23rd, 2020 by Pappu Ahmad