Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ और वरीय अधिकारी ने गोपालीच के पास झड़ियों से छापेमारी कर लगभग पचास टन कोयला किया जब्त

गोपालीचक स्थित पूर्व पार्षद के घर से महज़ लगभग सौ मीटर दूरी स्थित झाड़ियो में कुस्तौर सीआईएसएफ और झरिया पुलिस ने रविवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी कर बोरियों में भरी लगभग पचास टन कोयला जब्त किया है। इस दौरान कोयला चोरों के बीच हड़कंप मच गया। जब्त कोयला को ऐना कोलियरी प्रबंधन को सौंपा दिया गया। बताया जाता है कि एक पूर्व पार्षद के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कोयला का गोरखधंधा धड़ल्ले से किया जा रहा था।

ऐना कोलियरी कोलडंप से क्षेत्र के दर्जनों कोयला चोर कोयला निकालकर यहाँ जमा करते है। इसके बाद रात के अंधेरे में प्रतिदिन दो से तीन ट्रक में कोयला लोड कर गोविंदपुर के एक भट्ठा में खपा दिया जाता है। बताते है कि रविवार की रात जब पुलिस छापेमारी करने पहुँची, उस वक्त साठ सत्तर की संख्या में कोयला चोर बोरियों में कोयला भर रहे थे। सभी ट्रक लोड करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी कोयला चोर भाग खड़े हुए। । सीआईएसएफ के पहल और वरीय अधिकारी आदेश के कारण ही झरिया पुलिस को इस छापेमारी में शामिल होना पड़ा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहाँ कोयला के गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन कार्यवाही नहीं किया गया।

इस जगह के आस-पास में पूर्व में कई बार पुलिस और सीआईएसएफ ने कोयला का अवैध धंधा का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया था। उस वक्त पुलिस ने एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कोयला के गोरखधंधा की सूचना पर छापेमारी की गई है। जब्त कोयला को ऐना प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर कार्यवाही किया जाएगा। झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि 246 बोरा कोयला जब्त किया और ऐना प्रबंधन को सौंप दिया गया हैं। छापेमारी में झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही भागा गाड़ीवान पट्टी में इसी तर्ज पर बाहर से आई हुई स्पेशल पुलिस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया था फिर भी धन्देबाज इस तरह के काम में लिप्त है किन्तु समय, समय पर पुलिस प्रशासन के द्वारा इस धंधे से जुड़े लोगों पर कार्यवाही भी कि गई है किन्तु फिर भी ये लोग इस कोयला के अवैध धंधे में लिप्त हो ही जाते है अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन किस तरह से इनलोगों से निपटने का कार्य करती है।

Last updated: जुलाई 5th, 2021 by Arun Kumar