Site icon Monday Morning News Network

कोयला उत्पादन की वृद्धि पर चेयरमेन का जोर

पौधा लगाते सीआईएल चेयरमेन

पांडेश्वर । कोयला मंत्रलाय के नवनियुक्त सचिव डॉ. इंद्रजीत सिंह (आईपीएस), संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिन्हा, कोल इंडिया के नवनियुक्त चेयरमैन अनिल कुमार झा समेत ईसीएल के सीएमडी डीटी व अन्य अधिकारियों ने झंझरा एवं सोनपुर बजारी क्षेत्र का दौरा किया. अपने दौरे के क्रम में झांझरा इको पार्क में वृक्षारोपण करने के बाद एमआईसी भूमिगत खदान का निरीक्षण के साथ ही कोल डिपो वर्कशाप, सोनपुर बाज़ारी परियोजना, महालक्ष्मी पैच, शंकरपुर कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कोलइंडिया चेयरमैन ने कहा कि कोलइंडिया को अपनी कोयला उत्पादन बढ़ाना है, क्योंकि बढ़ती कोयले की मांग को देखते हुए कोयले के उत्पादन में वृद्धि होना आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि खदानों को विकसित और किस खदान का उपयोग किया जाय को लेकर ही आज दौरा व निरिक्षण किया जा रहा है. इस अवसर पर झांझरा के जीएम अभिजीत मलिक, सोनपुर बाज़ारी के जीएम मनोज कुमार ने अधिकारियों का स्वागत किया.

Last updated: जून 22nd, 2018 by News Desk Monday Morning