Site icon Monday Morning News Network

रूपा गांगुली से सीआईडी ने पूछ-ताछ शुरू की

रूपा गांगुली से सीआईडी ने पूछ - ताछ शुरू की

रूपा गांगुली से सीआईडी ने पूछ - ताछ शुरू की

बाल तस्करी में भाजपा नेत्री रूपा से सीआईडी ने पूछताछ शुरू की

शनिवार (29 जुलाई) को बाल तस्करी के मामले में भाजपा की राज्यसभा सांसद से सीआइडी ने पूछताछ शुरू कर दी है.

सीआइडी की एक टीम भाजपा नेता के गोल्फग्रीन स्थित आवास पर पहुंची और उनसे पूछताछ शुरू की.

टीम में दो महिला अधिकारी और एक इंस्पेक्टर शामिल थे.

जलपाईगुड़ी सुधार गृह से बच्चों की तस्करी के मामले में शुरू हुयी पूछ-ताछ ।

हाल ही में सीआइडी ने राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया था.

क्या आपने कभी किसी को इस तरह सीआइडी का इंतजार करते देखा है?

इन्हें 27 और 29जुलाई को कोलकाता स्थित सीआइडी मुख्यालय ‘भवानी भवन’ में बुलाया गया था,

लेकिन इसके पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली.

जिसके बाद सीआइडी द्वारा कैलाश विजयवर्गीय से पूछताछ नहीं किया जा सका.

लेकिन, रूपा ने चूंकि इससे बचने की कोई कोशिश नहीं की थी इसलिए वह सीआइडी की गिरफ्त में आ गयी हैं.

उन्होंने अपने आवास पर खिड़की से चेहरा बाहर निकाल कर संवाददाताओ से कहा कि

अग्रिम जमानत लेने की बजाय मैं अपने घर में सीआइडी का इंतजार कर रही हूं.

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जूही चौधुरी गिरतार हुयी थी बाल तस्करी के आरोप में

बता दे कि जलपाईगुड़ी की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जूही चैधरी को  सीआइडी ने बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

उस समय रूपा गांगुली प्रदेश भाजपा महिला की अध्यक्ष थीं.

बच्चों की तस्करी के मामले में दायर चार्जशीट में जूही को रूपा गांगुली का बेहद करीबी बताया गया था.

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee