छठ महापर्व के मद्देनज़र आज वार्ड संख्या 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह स्वयं क्षेत्र के विभिन्न तालाबों की साफ सफाई में जुटे
Arun Kumar
वार्ड संख्या 37 के नीवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह आज स्वयं उनके क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न तालाबों का जायजा लिए वे स्वयं मजदूरों को दिशा निर्देश दे रहे थे ज्ञात हो कि छठ महा पर्व का त्यौहार काफी नजदीक हैँ और तालाबों की साफ सफाई पर किसी का ध्यान नहीं हैँ वहीँ इस मौके पर जब पार्षद शैलेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाँ माँ छठ महापर्व का यह त्यौहार जल्द ही आ रहा हैँ उसी के मद्देनज़र आज से मैं स्वयं मेरे क्षेत्र में पड़नेवाले सभी तालाबों का अवलोकन स्वयं कर रहा हूँ किसी भी तरह की कोई कोताही ना रहे इसको लेकर स्वयं खड़ा हूँ जबकि मेरे साथ मेरे कई कार्यकर्त्ता भी मेरे क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न तालाबों में साफ सफाई हेतु लगे हुए हैँ और जल्द से जल्द सभी छठ घाटों की साफ सफाई को दुरुस्त करा दी जाएगी इस मौके पर पार्षद शैलेन्द्र सिंह, उनके कई कार्यकर्त्ता और नगर निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे