छठ महापर्व के मद्देनज़र धनबाद शहर में 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों की नो इंट्री जबकि
छठ घाटों पर पुलिस बल के साथ गोताखोर की भी रहेगी तैनाती उपयुक्त संदीप सिंह
धनबाद, विश्वास व आस्था का लोकपर्व महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क सतर्क है. शहर के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे ये बातें धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहीं वहीँ उन्होंने बतलाया कि बेकरबांध, पम्पू तालाब, रानी तालाब, मटकुरिया तालाब, मनई टांड़ तलाब, झरिया के राजा तालाब छठ घाट सहित जिले के सभी बड़े तालाबों पर मजिस्ट्रेट की नगरानी में पुलिस की तैनातगी रहेगी. छठ वर्ती ज्यादा पानी में नहीं जाने पाएं इसके लिए तालाबों में बैरिकेडिंग की जाएगी. गोताखोरो और लोकल स्तर पर मछुआरों को तैनात किया जाएगा. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी पर तुरंत बचाव किया जा सके. एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जाएगी. शहर में 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
वहीँ डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय ने कहा कि घाटों पर पूरी सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. 200 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही सभी थानों की पुलिस भी मुस्तैद रहेगी. गोताखोर ट्यूब के साथ मौजूद रहेंगे. शहर में 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. श्रमिक चौक से आनेवाले सभी वाहन पूजा टॉकीज होते हुए, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा चौक होकर धनसार चौक की तरफ जाएंगे. झरिया मेन रोड में भी भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा छठ पर्व लोकआस्था के साथ सबों के लिए किसी महापर्व से कम भी नहीं हैँ अगर धनबाद प्रशासन स्वयं एक कदम आगे बढ़कर कार्य करे तो किसी को ज्यादा परेशानी नहीं होगी किन्तु मोहलबनी घाट पर जो हुआ वो भी प्रशासन को ध्यान में रखना चाहिए था कि दुबारा इस तरह की घटना ना हो और किसी का जान ना जाए अगर यही पहले आदेश प्रशासन के द्वारा दी गई होती तो मोहलबनी दामोदर घाट की घटना ना घटती धनबाद प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत हैँ और आम लोगों से भी हमारा न्यूज़ चैनल अपील करता हैँ कि वे सब लोग पुलिस और प्रशासन की बातों का ध्यान रक्खे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज अदा करें,