Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल में क्रिसमस की धूम, धनबाद के चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़

धनबाद : कोयलाञ्चल में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार की सुबह से ही प्रभु ईशु के श्रद्धालुओं की भीड़ चर्च में उमड़ रही है. वहीं प्रभु ईशु के प्रतिमा के समाने मोमबत्तियाँ जला रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं.

सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने सांता की विशाल आकृति बनाकर दी क्रिसमस की बधाई

आपको बता दें कि‍ आज ही के दिन प्रभु ईशु का जन्म हुआ था और प्रभु ईशु के जन्म अवसर पर ही ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को क्रिसमस के रूप में मानते हैं. वहीं क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के अलावा सभी समुदाय के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. ईसाई समुदाय के अलावा सभी समुदाय के लोग भी क्रिसमस बड़े धूमधाम से मानते हैं. चर्च के फादर ने बताया कि‍ आज के दिन ईशू के जन्मदिन मानते हैं और प्रभु ईशू प्रेम और शांति का सन्देश लेकर आये थे और हम लोग भी हर वर्ष क्रिसमस के अवसर पर प्रेम और शांति का संदेश देते हैं.

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Pappu Ahmad