Site icon Monday Morning News Network

मासूम लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण का खेल रहे हैं गंदा खेल रही इसाई मिशनरीयां: बजरंग दल

आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों को धर्म के प्रति नीची सोंच आज भी कायम है ऐसी ही घटना चौपारण प्रखण्ड के कारी पहरी(सेल्हारा) तथा मध्यगोपाली, हरिजन टोला में प्रखंड के अन्य ग्रामों की भाँति, धर्मान्तरण का खेल देखा गया। मध्यगोपाली ग्राम में स्थानीय विहिप / बजरंगदल कार्यकर्ताओं की सक्रियता से अवैध धर्मान्तरण कार्य में लिप्त षड्यंत्रकारियों को बैठक स्थल पर परोक कर रखा गया और समाचार मिलते ही प्रखंड संघ/विहिप/बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच कर मामले की गहनता से छान-बिन की, जिसमें अवैध धर्मान्तरण को सही पाया गया। पकड़े गए मिशनरियों में, लगभग 20 की संख्या में एक पुरुष तथा अन्य सभी महिलायेंं हलमत्ता ( चतरा ज़िला)से आये हुए थे।

मुख्य रूप से इसाई मिशनरी का प्रचार सकलदेव यादव और गीता देवी (पति -पत्नी ) ग्राम हलमता चतरा से थे। जिसने कान पकड़ कर अपनी गलती मानते हुए भविष्य में अपनी गलती न दोहराने का संकल्प लिया तथा साथ ही साथ स्थानीय मध्य गोपाली शिव मंदिर तथा नवनिर्मित शनि मंदिर में क्षमा मांगकर मत्था टेक कर पूजा अर्चना भी की तत्पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया। विश्व हिंदू परिषद, प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पूरे राज्य के साथ-साथ चौपारण प्रखंड में ऐसे षड्यंत्रकारी अपना पैर पसार चुके हैं ।

निर्धन भोले -भाले हिंदुओं को बहला फुसलाकर इन्हें सत्य से अनजान रखते हुए इनका तेजी से धर्मान्तरण कराया जा रहा है। ऐसे मामलों में राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी, आगे समाज के लिए बड़ा विस्फोटक रूप ले सकती है। जाँच में विदेशी तथा स्थानीय मिशनरियों की बड़ी अवैध फंडिंग का खुलासा सामने आ सकता है। प्रखंड संघ तथा विहिप ने मांग करते हुए कहा कि, समय आ गया है, इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए, धर्मान्तरण विरुद्ध कानून को और भी प्रभावी बनाया जाय तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई भी की जाय।

मौके पर प्रखंड संघ से पंकज वर्णवाल, राहुल केशरी, प्रखंड बजरंग दल संयोजक हिमांशु वैध, मध्यगोपाली खंड मंत्री राजू गुप्ता तथा सैकड़ोंं की संख्या में स्थानीय बजरंग दल सदस्य तथा स्थानीय ग्रामीण स्त्री पुरुष उपस्थित रहे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 27th, 2021 by News Desk Monday Morning