Site icon Monday Morning News Network

चौरंगी एमवीआई की मनमानी चरम पर,पीछा करने के दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

आसनसोल। राज्य सरकार को भारी राजस्व देने वाले रामपुर चेकपोस्ट(चौरंगी) एमवीआई(आरटीओ) अधिकारियों की गुंडागर्दी पर आखिर कब लगेगा अंकुश? बताया जा रहा है कि आए दिन एमवीआई अधिकारियों की गुंडागर्दी के कारण राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, एमवीआई अधिकारियों की वाहन देख डर से भगाने क्रम में कई बार दुर्घटना में स्थानीय राहगीर एंव सड़क पर चल रहे यात्री वाहन बाल-बाल बचते है, कभी-कभी यात्री वाहन एंव स्थानीय लोग भी एमवीआई की इस धर पकड़ के क्रम में कई ट्रक की चपेट में आ कर दुर्घटना ग्रस्त हो जातें है। ताजा उदाहरण रविवार सुबह की है, डुबुडीह चैक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक 12 चक्का ट्रक एमवीआई अधिकारियों के डर से तेज गति से भागने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गया, हालांकि की घटना में चालक एंव सह चालक आंशिक रूप से घायल हो गए। वही घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच ट्रक को जब्त कर लिया एंव घायल चालक एंव सहचालक का इलाज करवाया। जबकि घटना के संबंध में बताया जा रहा है की 12 चक्का ट्रक संख्या WB23D5668 जो कोलकाता से धनबाद की ओर जा रही थी, तभी रामपुर चेकपोस्ट एमवीआई(आरटीओ) कार्यालय के समीप एमवीआई अधिकारियों की वाहन ट्रक का पीछा करने लगी, जिसके बाद ट्रक चालक डर से तेज गति से धनबाद की ओर जने लगा इसी क्रम में डुबुडीह चेकपोस्ट के समीप ट्रक अनियंत्रित हो कर एक अन्य वाहन से टक्करा गई। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतीग्रस्त हो गया। वही घटना के बाद एमवीआई अधिकारी मौके से यू टर्न मार रफ्फूचक्कर हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगो में काफी रोष व्याप्त है, स्थानीय लोगो का आरोप है कि एमवीआई अधिकारियों द्वारा वहनों का बहुत बार ट्रक का पीछा करने के क्रम में ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है, और घटना के बाद एमवीआई अधिकारी मौके से भाग जाते है। इसमें स्थानीय लोग एंव यात्री वाहन की जान पर बन जाती है। वही बताते चले कि एमवीआई कार्यालय में भ्रष्टाचार का बड़े पैमाने पर हो रहा है। जहाँ बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नही किया जा सकता। एमवीआई कार्यालय में अवैध एंट्री, डंडा टेक्स के नाम बहुत बड़ा सिंडिकेट कार्य कर रहा है। राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले सभी मालवाहक वाहन को डंडा टेक्स के नाम पर टैक्स के अलावा कमीशन देना पड़ता है। बताया जा रहा है कि आरटीओ एंव एमवीआई अधिकारी किसी भी ट्रक पेपर में खामी निकाल कर बहुत अधिक रिश्वत लेते हैं, राज्य में ओवर लोड , ओवर हइट के पासिंग के नाम पर ट्रक के प्रवेश पर कई होटलों में एंट्री के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है जो सीधे आरटीओ अधिकारियों तक जाता है, वही मामले में चालकों का कहना है कि वे अपने वाहनों के साथ पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से डरते हैं। रामपुर आरटीओ कार्यलय में दलालों के गिरोह का आलम यह है कि यहाँ आप किसी भी कार्य के लिए सीधे नही जा सकते।

Last updated: नवम्बर 28th, 2022 by Guljar Khan