Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार गोलीकांड में चौपारण पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार

चौपारण प्रखण्ड के दैनिक जागरण पत्रकार शशिशेखर पर जानलेवा हमले में तीन गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। पत्रकार के बंद दुकान में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली बारी की घटना में चौपारण थाना कांड संख्या 410/2022 दिनांक 30/12/2022 की धारा 147/148/456/307/427/506/120 बी भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी एल ए एक्ट अंकित किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम को गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुशंधान एवं अन्य साक्ष्य के अधार पर कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त को पटना बिहार से पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में स्वीकारोक्ति के बाद अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी हैं। शिघ्र ही अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा हैं। चौपारण थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला कुमार उम्र 19 वर्ष पिता विजय राय ग्राम रामजीचक दीघा नगर जिला पटना बिहार सोनू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश पंडित ग्राम दीघा एक्स टी टी आई थाना दीघा जिला पटना बिहार सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष पिता राज किशोर राय ग्राम रामजीचक दीघा बाटा थाना दीघा जिला पटना बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आपको बता दे कि दैनिक जागरण के पत्रकार शशि शेखर अपना दुकान बंद कर कुछ मिनट पहले ही घर चले गयें थे कि संध्या साढ़े सात बजे बंद दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर शटर में छः गोलियां दाग दिया था। गोलियां दागने के बाद अपराधी फरार हो गया था।

Last updated: जनवरी 10th, 2023 by Aksar Ansari