Site icon Monday Morning News Network

चौपारण वनकर्मियों ने अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर किया जप्त, चालक हुआ फरार

चौपारण प्रखंड में रविवार को सुदूरवर्ती पंचायत चोरदाहा के जंगल से चौपारण वन कर्मियों के द्वारा करवाई कर अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त कर चौपारण वन रेंज कार्यालय लाया गया। इस सम्बंध में प्रभारी वनपाल मोहम्मद अयूब अंसारी ने बताया कि वन पदाधिकारी रामबाबू कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभियान के क्रम में चालक मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा है, लेकिन जो भी लोग इसमें शामिल है, उनको पहचान कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर वनों को दोहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही बालू माफियाओं के खिलाफ रणनीति बनाकर जल्द ही बड़ी विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के साथ संयुक्त अधिनियम चलाकर अवैध रूप से लदा दोनों ट्रैक्टर सहित बालों को पकड़ा गया है। अभियान में रेंजर रामबाबू कुमार, प्रभारी वनपाल मोहम्मद अयूब अंसारी, मोहम्मद उस्मान अंसारी, सुनील कुमार, दैनिक वन कर्मी राजकुमार सिंह, नरेश यादव, रेवा गंजू, केसर सिंह खरवार, अशोक कुमार एवं आलोक पांडे शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 27th, 2022 by Aksar Ansari