Site icon Monday Morning News Network

एएसआई का सिंघम अवतार चोरी के घंटे बाद ही बरामद किया लाखों की ज्वैलरी

पुलिस की सजगता और जागरूकता से ही आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, इस कथन को एक बार फिर परिभाषित करते हुए कल्याणेश्वरी पुलिस के एएसआई विश्वजीत बारीक की सराहना करते नहीं थक रहे है। अलबत्ता चाल-ढाल और भेष-भूसा से सिंघम अवतार वाले विश्वजीत बारीक ने रात भर सुनसान खेतों में चोरों को खदेड़ कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया, इतना ही नहीं लाखों रुपये की जेवरात से भरे तिजोरी भी घटना के एक घंटे बाद ही बरामद कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि गस्त पर निकले कल्याणेश्वरी पुलिस के एएसआई बिश्वजीत बारीक निकले थे। रात के लगभग एक बजते ही उन्होंने देवीपुर मोड़ स्थित दास ज्वैलर्स की शटर थोड़ा खुला देखा, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी मोड़ते हुए दुकान पर जा धमका किन्तु वहाँ कोई नहीं था, फलस्वरूप उन्होंने दुकान पर लगी साइन बोर्ड पर अंकित नम्बर पर फोन मिलाते हुए दुकान खुली होने की जानकारी मालिक को दी, जहाँ संचालक ने पहुँचते ही भारी भरकम तिजोरी गायब होने की बात कही।

बताया जाता है कि बिश्वजीत बारीक ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए पैदल ही सुनसान खेतों में इधर उधर भागने लगे। घटना स्थल से महज 7 सौ मीटर दूर टालीपाड़ा स्थित फुटबॉल मैदान के समीप एक वीरान मकान में कुछ लोगों की आहट सुनाई देते ही उस दिशा में भागे, काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी चोर भागने सफल रहे, किन्तु उन्होंने जेवरात से भरी तिजोरी टूटने से पहले ही बरामद कर लिया। इधर उन्होंने घटना की जानकारी कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल तथा एसआई बिप्लप दाना को दी दल बल पहुँचे पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए तिजोरी जब्त कर ली।

हालांकि सूत्रों की माने तो एक चोर को पकड़े जाने की भी सूचना है। और बाकी को पकड़े जाने को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि इस संदर्भ में कल्याणेश्वरी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। इधर बुधवार को दुकान संचालक मुकेश दास को पुलिस ने तिजोरी सोप दिया गया है, जिसमें लाखों रुपए की जेवरात होने की बात समाने आ रही है। हालांकि दुकानदार द्वारा इस संदर्भ में खबर लिखे जाने तक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कि गई थी।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2018 by Guljar Khan