Site icon Monday Morning News Network

तीन महिलाए साड़ी चोरी करती रंगे हाथ पकड़ी गई

आरोपी महिलाए

नियामतपुर -कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लिथुरिया रोड स्थित ओम क्लोथ स्टोर में साड़ी चोरी करती तीन महिलाओं को बुधवार की संध्या दुकान के मालिक बिष्णु धनराज ने रंगे हाथो धर दबोचा. जिसके बाद इसकी जानकारी आस पास के दुकानदारो को दी. इसके बाद सभी ने मिलकर आरोपी महिलाओं को नियामतपुर फांड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. साथ ही दुकान के मालिक विष्णु धनराज और नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरबिंदर सिंह द्वारा इसकी लिखित शिकायत नियामतपुर फांड़ी की गई. इस विषय पर दुकान मालिक बिष्णु धनराज, चैंबर सचिव गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आज शाम करीब 4:30 बजे तीन महिला साड़ी लेने के लिए ओम क्लोथ स्टोर में आई और साड़ी दिखाने को कही. महिलाओं ने कई साड़ियाँ निकलवा ली और इस दरमियान दूकान के स्टाफ  को बातो में उलझाए रखा. और थोड़ी देर बाद कुछ महंगी साड़ीयाँ लेकर जाने लगी, तभी दूकान मालिक ने तीनों को रोका और उन्हें रंगे हाथो पकड़ लिया. जिसके बाद नियामतपुर पुलिस के सौंपा दिया. तीनों के नाम पर लिखित शिकायत भी की गई.

इससे पहले भी हो चुकी है चोरी

दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी बीते रविवार को तीन महिलाएँ साड़ी दिखाने के बहाने से चार साड़ी लेकर फरार हो गई थी. जिसकी जानकारी रात में  सीसी कैमरे को देखने के बाद हुई. तभी से हमलोग सतर्क थे और आज फिर महिलाए चोरी कर रही थी तभी रंगे हाथो पकड़ लिया गया.  बताया जाता है कि तीनों महिला गोरांडी की रहने वाली है. जिसका नाम रीना साव, सुनीता साव, बबिता साव है. इस बिषय पर नियामतपुर पुलिस ने कहा तीन महिला के ऊपर चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी लिखित शिकायत भी किया गया है. नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंद्र सिंह ने बताया कि हाल फिलहाल में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि देखि जा रही है, जिससे दुकानदारो को काफी सतर्क रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस- प्रशासन इस पर सख्ती से कार्यवाही करती है तो इन घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

Last updated: मार्च 21st, 2018 by News Desk