Site icon Monday Morning News Network

जवानो की सजगता से कोलियरी से चोरी हुआ लाखो का सामान बरामद

रूफ बोल्ट

पांडेश्वर -खुट्टाडीह कोलियरी से चोरी करके ले जा रहे 260 पीस रूफ बोल्ट को सुरक्षा विभाग के एसएसआई काजल चटर्जी और पांडेश्वर कैम्प के सीआईएसएफ जवानों की सजगता से बचा लिया गया. लेकिन चोर समान छोड़ कर भागने में सफल रहे. घटना के संबध में बताया जाता है कि खुट्टाडीह कोलियरी स्टोर से चोरों ने अहले सुबह 3 बजे के करीब धावा बोलकर खदान में उपयोग होने वाली लोहा की रूफ बोल्ट जिसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है,

एक वाहन पर लाद कर ले जा रहे थे. इसी बीच किसी ने खुट्टाडीह कोलियरी में तैनात एसएसआई काजल चटर्जी को खबर दिया. खबर पाते ही उन्होंने सीआईएसएफ को खबर देने के बाद चारों तरफ से जवानों ने सर्च शुरू किया, तो केन्द्रा जाने वाली सड़क के झाड़ी में रूफ बोल्ड छोड़कर चोर भाग गए. सीआईएसएफ जवानों और एसएसआई ने जब्त सभी रूफ बोल्ड को कोलियरी स्टोर में जमा करा दिया.

मालूम हो कि पांडेश्वर क्षेत्र में निजी सुरक्षा कर्मियों की बहाली नहीं होने के चलते विभागीय सुरक्षा कर्मियों और सीआईएसएफ के जिम्मे पूरे क्षेत्र की सुरक्षा है, लेकिन संख्या कम होने के चलते कोलियरी इलाकों से लोहा और कोयला की चोरी में वृद्धि हो गयी है.

Last updated: सितम्बर 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent