Site icon Monday Morning News Network

देश से कोरोना समाप्ती की दुआ मांग रहे हैं नन्हें रोजेदार

लोयाबाद माह -ए -रमजान में नन्हें रोजेदारों ने पहली बार रोजा रखना शुरू किया है । साथ ही साथ अल्लाह से वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की दुआ भी मांग रहे हैं ।

सात साल का नन्हा आकिब इरशाद खान पहली बार रोजा रख रहा है । आकिब बाँसजोड़ा निवासी कॉंग्रेस नेता चांद खान का पुत्र है ।उसने बताया कि अब्बू-अम्मी को रोजा रखते देख उसे भी रोजा रखने की इच्छा होती थी । इस बार रमजान में पहली बार रोजा रख रखा है । खुदा से रहमत बरसाने व कोरोना के खात्मे की दुआ मांग रहा है ।

सात वर्षीय साकिब सहजाद खान भी इस बार रमजान में पहली बार रोजा रख रहा है । साकिब सीआरपीएफ जवान सहजाद खान का पुत्र है । उसने कहा कि वह तीस रोजा रखने का मन बना चुका है ।भूखे रहने की आदत नहीं है इसलिए भूख तो लगती हैं परंतु अपना ध्यान अल्लाह की इबादत में लगा सब्र कर रहा है । देश से कोरोना की समाप्ति की दुआ मांग रहा है ।

साढ़े सात वर्षीय आयान महबूब खान भी इस बार रमजान पर पहली दफा रोजा रख रहा है । आयान बाँसजोड़ा बाजार निवासी व्यवसायी महबूब खान का पुत्र है ।व ह घर पर ही पाँचों वक्त का नमाज पढ़ रहा है । साथ ही साथ देश में चारों तरफ अमन चैन रहे इसके लिए इबादत कर रहा है।

Last updated: अप्रैल 27th, 2020 by Pappu Ahmad