Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने मनाया ‘देशबन्धु’ चित्तरंजन दास का 148 वाँ जन्म दिवस

चितरंजन दास का 148 वां जन्म दिवस समारोह पर संबोधित करते श्री श्रीकांत राय, पी. सी. एम. एम. चिरेका

देशबन्धु चित्तरंजन दास जी का 148 वाँ जन्म दिवस समारोह चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन में 5 नवम्बर 2017 को मनाया गया. इस अवसर पर, श्री श्रीकांत राय, पी. सी. एम. एम.( PCMM) / चिरेका ने महान देशभक्त चित्तरंजन दास जी की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर श्रध्दांजलि दी . इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें भी उपस्थित थीं.

श्री श्रीकांत राय ने कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों तथा अधिकारियों से महान स्वतंत्रता सेनानी जिनके नाम पर इस कारखाने का नामकरण हुआ है, के बताये हुए रास्तों पर चलने और अनुसरण करने की गुजारिश की. चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने 148 दीप प्रज्जवलित किये. श्री अशोक कुमार, मुख्या सतर्कता अधिकारी , डॉ अलोक मजूमदार, पी. सी. एम. ओ. श्री एम. के. गुप्ता , सी. इ. इ. /डी. & डी. ;श्री एम. के. मण्डल ,मुख्य यांत्रिक इंजीनियर /स्टील फाउंड्री , श्री पी. राम, सी. इ. इ./लोको ; श्री पी. के. खत्री ,सी. इ. इ./ पी. & आई. ; श्री अनुराग अग्रवाल , उप महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारिगण, चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्यगण, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, पर्यवेक्षकगण तथा कर्मचारिगण भी उपस्थित थे . चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया .

Last updated: नवम्बर 5th, 2017 by kajal Mitra