Site icon Monday Morning News Network

चिरेका प्रथम इंटरशॉप क्रिकेट टूर्नामेंट का चैम्पियन बना स्टील फाउंड्री टीम

chireka first intershop cricket tournament winner steel foundry team

कप के साथ चैम्पियन स्टील फाउंड्री टीम

चित्तरंजन:चिरेका खेल-कूद संगठन के द्वारा प्रथम इंटरशॉप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ओवल मैदान पर आज आयोजित किया गया। स्टील फाउंड्री/टीम(जी) और पावरहाउस एंड ई आर एस /टीम(बी) के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। पावर हाउस एंड ई आर एस की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टील फाउंड्री की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। स्टील फाउंड्री की ओर से मनीष कुमार ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं सूरज कुमार ने 35 रन की पारी खेली।

120 का पीछा करने उतरी पावर हाउस एंड ई आर एस की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई, इस तरह से यह फाइनल मुकाबला को स्टील फाउंड्री ने 1 रन से जीत लिया। पावर हाउस एंड ई आर एस की ओर से शानदार शुरूआत करते हुए कौशल किशोर सिंह ने अविजित 56 रन की पारी खेली। इसके बावजूद आखिर के रोमांचक मुकाबले में उनकी टीम 1रन से हार गयी ।

कौशल किशोर सिंह को बेहतरीन पारी खेलने के लिए को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज रहे, सूरज कुमार. विजेता टीम स्टील फाउंड्री को पी सी ई ई सह अध्यक्ष, खेल-कूद संगठन श्रीराम प्रकाश ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर आर यादव ,मुख्य सतर्कता अधिकारी;श्री एस सी सवैयाँ, मुख्य यांत्रिक अभियंता स्टील फाउंड्री; ए के केशरी, सी ई ई (टी एम );श्री पी पी राजू ,महाप्रबंधक के सचिव एवं खेल-कूद संगठन के अधिकारीगण सहित बड़ी सख्याँ में खेलप्रेमी उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका में एस विंसेंट एवं एबी चौधरी थे। स्कोरर मोहन प्रसाद थे।

Last updated: मार्च 16th, 2019 by kajal Mitra