Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन रेलवे मेंस कॉंग्रेस का आह्वान केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ गाँधी जयन्ति के दिन करेंगे आंदोलन

आन्दोलन का बाजार गरम है। इसी बीच चित्तरंजन रेलवे मेंस कॉंग्रेस तथा आई.एन.टी.यू.सी. ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का न्यौता पूरे चित्तरंजन समेत इस कारखाने पर निर्भर आस-पास के आम लोगों को भी इस आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया है। आंदोलन सभा में उन्होंने कहा केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी श्रम विरोधी तथा रेल नीजिकरण के विरोध में चिरेका कर्मियों समेत यहाँ के अन्य लोग सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम से काफी गुस्से में हैं एवं इस का विरोध कर रहे हैं।

चित्तरंजन तीन नम्बर गेट समीप बंधुमहल मैदान में प्रातः9 बजे शाम 5 बजे तक रिटायर्ड एसोसियेशन के आर के झा, ट्रेक्शन मोटर की तरफ से टी पी दे सहित देवाशीष मजुमदार,सोमनाथ राय, इन्द्रजीत सिंह आदि ने अपनी बातें रखेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए चित्तरंजन सत्याग्रह आंदोलन के एक काॅन्भेनर उमेश मंडल ने कहा केन्द्र की सरकार ने अपनी उलट-पुलट नीतियों से केवल रेल ही नहीं तकरीबन हर सेक्टर में आग लगा रखा है। हमें हर हाल में इसे रोकना होगा।

Last updated: सितम्बर 30th, 2020 by News-Desk Asansol