Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चित्तरंजन नगरी स्थित चित्तरंजन डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोलकाता के प्रख्यात सिंगर अदिती मुंशी द्वारा संगीत अनुष्ठान का कार्यक्रम किया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ से पहले संस्था द्वारा कालीपाथर स्थित हावड़ा साउथ पॉइंट अनाथ आश्रम के 75 छात्र-छात्राओं को सर्दी की ठिठुरन एवं ठन्डक से बचने के लिए गर्म वस्त्र , सतरंजी एवं एक अलमारी प्रदान किया गया । गर्म वस्त्र पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर ब्लॉक अधिकारी तपन सरकार उपस्थित होकर अनाथ छात्र-छात्राओं को वस्त्र वितरण किये ।

अनाथ आश्रम के बच्चों को गरम वस्त्र प्रदान करते अतिथिगण

इस मौके पर संस्था के संपादक पिन्टू भटचार्ज ने कहा कि हमारा चित्तरंजन डेकोरेटर्स वेलफेयर संस्था द्वारा पहला वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है अनाथ बच्चों के लिए कुछ किया जाए । इस सांस्कृतिक अनुष्ठान में 75 अनाथ बच्चों को जरूरत के समान दिये गए ।

कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक जिलापरिषद मो० आरमान, पंचायत समिति सभापति फल्गुनी कर्मकार घाशी , जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, साहित्यिक कल्पना मित्र , भोला सिंह समेत संस्था के अध्यक्ष नेपाल दास ,मनोज झा, जितेन सिंह समेत दर्जनों लोग ।

Last updated: जनवरी 11th, 2019 by kajal Mitra