Site icon Monday Morning News Network

चिरेका रेल कर्मी की गोली मारकर हत्या,अपराध और हत्या का गढ़ बना चित्तरंजन

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी में एक के बाद एक हत्याकांड और अपराध ने यहाँ के लोगों के दिलों में दहशत को जन्म दे दिया है, एक बार फिर से लोग आतंक के साये में है। शुक्रवार को रेल नगरी में पुनः एक बार अपराधियों ने गोली कांड घटना को अंजाम देते हुए चिरेका कर्मी एवं (शिक्षक)आनंद कुमार भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी।

बताते चलें कि सीएलडब्लू कर्मी आनंद कुमार भट्ट एक प्राइवेट शिक्षक भी थे। भट्ट शुक्रवार अपने चित्तरंजन के 6B आवास नम्बर 53 स्थित आवास से संध्या 6 बजे घर से निकले थे। जब देर रात वे घर नहीं लौटे तो उनके दोस्तों और परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। सुबह उन्हें पता लगा कि चित्तरंजन के ही कर्नल पार्क (राइफल रेंज) इलाके में उनकी गाड़ी में ही गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची चित्तरंजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गई है। चित्तरंजन में इससे पहले भी अपराधियों ने गोली कांड को अन्जाम दिया है और पिछले 2 सालों में चित्तरंजन क्षेत्र में कई हत्याकांड और अपराध की घटना घट चुकी है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज कर सभी पहलुओं की बारीकी से जाँच कर रही है।

Last updated: मई 15th, 2021 by Guljar Khan