Site icon Monday Morning News Network

अभिभावको के बीच ब्लाइंड स्केच कम्पटीशन का आयोजन

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर शिक्षा जगत में अग्रणी पीस पब्लिक स्कूल द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावको के बीच ब्लाइंड स्केच कम्पटीशन का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों ए, बी और सी में बाँटा गया था।

ग्रुप ‘ए’ में 6 से 8 वर्ष के बच्चे, ग्रुप ‘बी’ में 9 से 11 एवं ग्रुप ‘सी’ में 12 से 16वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया। 6 स्कूलों के 250 बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए और सभी ने अपने-अपने कला प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक चित्रण किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

स्कूल के निदेशक इंतेखाब आलम ने बताया कि स्कूल द्वारा शिक्षा के साथ ही खेल-कूद, कला आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है, इसके तहत समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन करना स्कूल प्रबन्धन की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि आज चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि आज बच्चे चित्र बनाकर खुद भी कलरफुल हो गए, क्योंकि चित्र हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, बिना चित्र के शिक्षा अधूरी है, इसलिये चाहे कोई भी विषय हो वहाँ चित्रण की आवश्यकता पड़ती है और स्कूल प्रबन्धन का यही प्रयास रहता है कि उनके यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल रहे। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य शमा परवीन, जशिम शाह, शिक्षिका प्रीती बिश्वकर्मा, पूर्ण चंद्र चक्रवर्ती आदि का काफी सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by News Desk