Site icon Monday Morning News Network

होली के लेकर चितरंजन-मिहिजाम पुलिस सतर्क, किए साझा बैठक

होली को लेकर मंगलवार को मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह जामताड़ा पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।

शांती समिति के सदस्य जफरूल्ला खान ने होली के दिन एक नम्बर गेट सहित मिहिजाम सीमा से सटे सभी पॉकेट गेटों पर विशेष नजर रखने की सलाह चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्र नाथ दत्ता को दिया। इस दौरान नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक पार्षद विष्णु देव मुर्मू ने पुलिस प्रशासन से होली के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले अवैध शराब पर कड़ी नजर रखने की सलाह दिया।

राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने सीमा क्षेत्र में पुलिस गस्ती पर विशेष चौकसी बरतने की मांग किया। इसके अलावा झामुमो जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राय, जिला परिषद सदस्य अमिता टुडू, भोला यादव, दानिश रहमान, बेबी पासवान आदि गणमान्य ने भी अपने विचार रखे।

सभी ने कहा कि होली आपसी सौहार्द का पर्व है । मिहिजाम में पूर्व से आज तक होली उत्सव सभी मिल-जुल कर मनाते आ रहे हैं और आगे भी ऐसा ही होगा। उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने में पुलिस प्रशासन के साथ हमारा भी कर्तव्य है।

बैठक के ऊपरान्त थाना परिसर में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन भी किया। इस दौरान थाना की ओर से सभी को पूआ पकवान व बैगुनी भाजी के व्यंजन परोसे गए।

इस अवसर पर सीओ अशिम बड़ा, नगर पर्षद मिहिजाम कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास, चित्तरंजन स्टेशन जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, गुड्डू सिंह सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व अन्य लोग मौजूद थे।

पाठकों को बता दें कि चित्तरंजन और मिहिजाम पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती थाना है । किसी भी आपराधिक वारदात में अक्सर अपराधी सीमा पार दूसरे राज्य में चले जाते हैं और उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है । इसलिए समय-समय पर इन सीमावर्ती थानों को बैठक होती रहती है एवं आपसी समञ्जसय से अपराधियों पर नजर रखी जाती है ।

Last updated: मार्च 3rd, 2020 by Guljar Khan