पांडवेश्वर। रविवार को पश्चिम बंगाल साइंस फोरम की ओर से पांडबेश्वर साइंस सर्कल की पहल और पांडबेश्वर पुलिस स्टेशन के सहयोग से पांडबेश्वर राधागोबिंद सेवाश्रम में पर्यावरण प्रदूषण और सुरक्षित ड्राइव सेव लाइफ पर एक सिट-इन प्रतियोगिता का आयोजन किया। तीन कैटेगरी में करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पांडबेश्वर थाने के कार्यवाहक अधिकारी रवींद्रनाथ दलुई, राधागोबिंद सेवाश्रम के सचिव दीनबंधु घोष, अतनु शर्मा और प्रेमनाथ सूत्रधर, चित्रकार, सुब्रत कुमार दास, पांडबेश्वर विज्ञान मंडल के अध्यक्ष महेश मंडल सहित कई अन्य विज्ञान कार्यकर्ता मौजूद थे. संपादक महेश मंडल ने कहा कि छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है।
Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by