Site icon Monday Morning News Network

अंडाल में देवी चित्रलेखा का भागवत प्रवचन, भूमि पूजन सम्पन्न हुआ

​पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल में पहली बार देवी चित्रलेखा जी का भागवत प्रवचन का कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित होगी । आज अंडाल के खास काजोड़ा फुटबाल मैदान में इसकी विधिवत शुरुआत की गयी। दिल्ली से आए देवी चित्रलेखा के प्रतिनिधि धीरज भारद्वाज की उपस्थिती में मुख्य आयोजनकर्ता विशुनदेव नोनिया ने अपनी पत्नी के साथ भूमि पूजन ​किया एवं नारियल फोड़कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घोष किया। भूमि पूजन के समय काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

“गौ सेवा धाम ” के स्वार्थ इस कार्यक्रम का आयोजन

यज्ञ के लिए भूमि पूजन करते हुये विशुनदेव नोनिया पत्नी रेणु देवी नोनिया (महिला एवं शिशु विभागाध्यक्ष, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद), दिल्ली से आए हुये देवी चित्रलेखा के प्रतिनिधि धीरज भारद्वाज एवं स्थानीय श्रद्धालु

धीरज भारद्वाज जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देवी चित्रलेखा द्वारा बीमारी गायों की चिकित्सा के लिए चलायी जा रही अस्पताल “गौ सेवा धाम ” का विकास है। उन्होने कहा कि इस देवी चित्रलेखा का यह प्रयास है कि आम जनों में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़े। बीमार गायों की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आए।

यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण भी किया गया

मुख्य आयोजनकर्ता विशुनदेव नोनिया ने बताया कि पूरे कोयलाञ्चल के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है। उन्होने कहा कि पूरे कोयलाञ्चल के लोगों से सहयोग एवं स्नेह मिल रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपना अनुदान दिया।

वीडियो देखें

Last updated: फ़रवरी 20th, 2018 by News Desk Monday Morning