धनबाद । कोरोना महामारी के बीच जनता त्रस्त है, लेकिन अवैध कारोबारी मस्त हैं। पुलिस दिन-रात सरकार के गाइडलाइन को अनुपालन करवाने में व्यस्त है, इसी का फ़ायदा उठाते हुए अवैध कारोबारी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
सरकार की मनाही के बावजूद अवैध बालू माफिया नदी घाटों से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की तस्करी कर रहे हैं। चिरकुंडा में कई ऐसे ठिकाने हैं जहाँ पर बालू मफ़ियाओ ने अवैध बालू का भंडार भी लगा रखा है, लेकिन पुलिस इनको जब्त कर ले रही है।
इसी कड़ी में आज अवैध बालू ढो रहे दो ट्रैक्टर को चिरकुंडा पुलिस ने दबोचा। बताया जा रहा है कि बुलिस बड़े मफ़िया पर पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है।
Last updated: मई 11th, 2021 by