Site icon Monday Morning News Network

चिरकुंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विनोद झा का हत्यारा मिंटू कश्यप हुआ गिरफ्तार

धनबाद/निरसा।चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा में दुर्गा मंदिर के समीप बीते 24 फरवरी को विनोद झा की कर दी गई थी। हत्याकांड को लेकर सोमवार को एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवाल द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि चर्चित विनोद सिंह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त मिंटू कश्यप, रीता देवी एवं अभिषेक कुमार सिंह की गिरफ्तारी हो गयी है। इस मामले में अभी तक पुलिस कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है। बचे आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा । मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप के नाम पर चिरकुंडा थाने में कुल 12 मामले दर्ज है। हमसबों को गुप्त सूचना मिली थी कि मिंटू कश्यप अपने सहयोगियों से मिलने धनबाद क्षेत्र में आ रहे थे, उसी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसकी धनबाद के पोस्ट ऑफिस के समीप से गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव, एएसआई विनोद सिंह, इस्लाम अंसारी, राजू कुमार एवं चिरकुंडा थाना के सशत्र बल मौजूद थे।

Last updated: जून 29th, 2021 by Arun Kumar